नवविवाहिता ने हाथ की नस काट कर लगाई फांसी
नवविवाहिता ने हाथ की नस काट कर लगाई फांसी
डेस्क रिपोर्ट। इंदौर के भंवरकुआ इलाके की एक होटल में सनसनीखेज घटना सामने आई है, होटल के कमरे में युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवती इंदौर की रहने वाली है और चार महीने पहले उसकी शादी हुई थी। सुसाइड से पहले युवती ने अपने भाई को वीडियो कॉल किया था। भाई के सामने ही हाथ की नस काटी और इसके बाद फांसी लगा ली। युवती शनिवार रात अग्रसेन चौराहे पर स्थित वाइन शॉप के ऊपर बनी होटल वेनिस ब्लू में रूकी थी। पुलिस को सूचना मिली कि होटल के पास वाली बिल्डिंग के लोगों ने होटल के कमरे में युवती को फांसी पर झूलता देखा है। होटल स्टाफ ने बताया कि युवती सुबह से कमरे से बाहर नहीं निकली है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मास्टर चाबी से कमरे का दरवाजा खुलवाया। अंदर युवती फंदे पर झूलती मिली। कमरे में काफी खून भी फैला हुआ था। युवती की पहचान 25 साल की मोनिका यादव निवासी जगजीवन राम नगर के रूप में हुई है। वह शनिवार सुबह अपने घर से कुछ देर में वापस आने का कहकर निकली थी। जब वह नहीं लौटी तो परिवार ने रात में MIG थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
मोनिका का पति सिक्युरिटी इंचार्ज है। वही मौके पर पहुंचे मोनिका के परिजनों ने बताया कि उसने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। चार माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। मोनिका का पति धीरज यादव निजी कॉलेज में सिक्युरिटी इंचार्ज है। पुलिस के मुताबिक अभी परिवार से पूछताछ की जा रही है। मायके पक्ष के बयानों के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल घटना से परिजन सदमे में है।
0 Response to "नवविवाहिता ने हाथ की नस काट कर लगाई फांसी "
एक टिप्पणी भेजें