-->

Featured

Translate

शिक्षकों के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन मौका.....
f

शिक्षकों के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन मौका.....

 

    प्लैनेटस्पार्क इस साल 10,000 पदों पर करेगी भर्तियां    


 
डेस्क रिपोर्ट दुनियाभर में ऑनलाइल कारोबार पिछले कुछ सालों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसकी सबसे बड़ी वजह कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप भी माना जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान समाज को गतिशील रखने में तकनीक ने अहम भूमिका निभाई है. स्कूल और कॉलेज बंद होने के कारण ऑनलाइन पढ़ाई का चलन बढ़ा है. यही वजह है कि आने वाले दिनों में भी ऑनलाइन स्टडी पर लोगों का अधिक फोकस देखने को मिल सकता है । 
जानकारी के अनुसार प्लैनेटस्पार्क एक एडटेक कंपनी है जो ग्रेड K-8 तक के बच्चों को नए जमाने के कौशलों को सीखने के लिए लाइव ऑनलाइन क्लास उपलब्ध कराती है. यहां दस हजार से अधिक पदों के लिए भर्तियां निकाली गई है. अगर आप भी इस तरह के काम को करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है. आप इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन यहां नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले आपको कुछ बातों का जान लेना जरूरी है 

                                          10,000 अंग्रेजी शिक्षकों की भर्ती की योजना

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी प्लैनेटस्पार्क इस साल यानी 2022 में 10,000 अंग्रेजी शिक्षकों की भर्ती की योजना बना रही हैकंपनी का इरादा अपनी बाजार उपस्थिति बढ़ाने का हैप्लैनेटस्पार्क ने मंगलवार को बयान में कहा कि उसके मंच पर पहले से ही 2,100 से अधिक शिक्षक मौजूद हैंप्लेनेटस्पार्क ने दिसंबर, 2021 में श्रृंखला बी वित्तपोषण दौर में प्राइम वेंचर पार्टनर्स और बिन्नी बंसल तथा दीप कालरा जैसे उद्यमियों से 1.35 करोड़ डॉलर जुटाए थे 

                                  कंपनी की बाजार में हिस्सेदारी हासिल करने की योजना

वित्तपोषण के नए दौर के बाद कंपनी आक्रामक तरीके से 82 अरब डॉलर के वैश्विक संचार कौशल बाजार में हिस्सेदारी हासिल करने की योजना बना रही है  कंपनी ने कहा कि 10,000 अंग्रेजी शिक्षकों की नियुक्ति से वह भारत के अलावा अमेरिका और पश्चिम एशिया के बाजारों में भी अपनी उपस्थिति मजबूत कर पाएगी और यूरोप तथा दक्षिण-पूर्व एशिया के नए बाजारों में उतर सकेगी 


 

             

0 Response to "शिक्षकों के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन मौका....."

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article