प्रोपर्टी ब्रोकर ने लगाई फांसी, मोके पर मोत
27 पन्नों का सुसाइड नोट लपेट, फंदे पर लटका
डेस्क रिपोर्ट। गंजबासौदा के कालीपठार क्षेत्र विशंभरा कालोनी में रहने वाले एक प्रोपर्टी ब्रोकर ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली, प्रोपर्टी ब्रोकर का शव उसके घर में फंदे पर लटका मिला। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो नजारा हैरान करने वाला था, प्रोपर्टी ब्रोकर ने फांसी तो लगाई लेकिन उसके पहले 27 पन्नों का सुसाइड नोट अपने पैरों और पेट पर लपेटा। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 45 वर्षीय मोहन सिंह लोधी बासौदा शहर में प्लाट खरीदने बेचने का काम करते थे। शनिवार सुबह घर की तीसरी मंजिल के एक कमरे में उनका शव फंदे पर लटका मिला। उसके भतीजे लालसिंह लोधी ने बताया कि उनके चाचा रोज की तरह रात में भोजन करके सोने चले गए थे। सुबह जब उनके कमरे में जाकर देखा तो वे फांसी पर लटके हुए थे। तुरंत पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और सुसाइड नोट जब्त किया।
जानकारी के अनुसार वे पैसों के लेनदेन को लेकर कुछ दिनों से परेशान भी चल रहे थे। सुसाइड नोट में मृतक ने उन लोगों के नाम लिखे हैं, जो उन्हें परेशान करते थे। उन्होंने शुक्रवार को कुछ लोगों द्वारा मारपीट किए जाने की बात भी लिखी हुई है। इन लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर मोहन ने यह कदम उठाया है। इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल प्राथमिक पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि मृतक के प्लॉट पर भी किसी ने कब्जा कर लिया और इसी वजह से मोहन बेहद परेशान था, फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
0 Response to "प्रोपर्टी ब्रोकर ने लगाई फांसी, मोके पर मोत"
एक टिप्पणी भेजें