रतलाम रेल मंडल में विजिलेंस की रेड,दस्तावेज किए जब्त

डेस्क रिपोर्ट। भारतीय रेलवे के पश्चिम रेलवे अंतर्गत रतलाम रेल मंडल में विजिलेंस ने रेड कर दी है। जानकारी के अनुसार यह रेड विजिलेंस ने चलने वाली ट्रेन व प्लेटफॉर्म पर बेहतर सफाई नहीं होने के साथ कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलने की मिली शिकायत के बाद की है। विजिलेंस की रेड के बाद बड़े खुलासे शुुरू में सामने आ गए है। विजिलेंस का दल कई दस्तावेज अपने साथ जब्त करके ले गया है। रेलवे स्टेशन पर सुबह मुंबई से दो सदस्यीय विजिलेंस निरीक्षक का दल आया है। दल के सदस्यों ने ट्रेन व प्लेटफॉर्म पर सफाई करने वाले ठेकेदार के कार्यालय में छापेमारी कर दी है। करीब चार घंटे तक कर्मचारी, ठेकेदार के सुपरवाइजर से पूछताछ की गई। इसके बाद दल दस्तावेज लेकर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय रवाना हो गया। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दल को काफी शिकायत कर्मचारियों ने की है।
प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर आए
मुंबई मुख्यालय से रेलवे के विजिलेंस विभाग के एए सिद्धिकी व सौरभ दत्ता प्लेटफॉर्म नंबर चार पर आए है। यहां से दोनों सबसे पहले सीटीएस कार्यालय याने की ट्रेन व प्लेटफॉर्म पर होने वाली सफाई के कार्यालय में गए। यहां पर अपना परिचय दिया तो ठेकेदार के सुपरवाइजरों के होश उड़ गए है। इसके बाद जो कर्मचारी बगैर संसाधन के काम कर रहे थे, उनको जूते आदि दिए गए। इस बीच एक – एक करके दस्तावेज की जांच विजिलेंस अधिकारियों ने करना शुरू कर दी है।
0 Response to " रतलाम रेल मंडल में विजिलेंस की रेड,दस्तावेज किए जब्त"
एक टिप्पणी भेजें