अपराधिक प्रवृत्ति वाले 250 लोगो पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
बाउंड ओवर के उल्लघंन पर जेल भेजने की कार्रवाई
जावरा। अपराधों पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग के आदेश के बाद एसपी अभिषेक तिवारी ने सभी थानों को अपराधिक प्रवृत्ति एवं शांति व्यवस्था भंग करने वाले तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए थे। इसके तहत पिछले 15 दिनों में जिले में 700 से अधिक लोगों खिलाफ बाउंड की कार्रवाई की गई है। इसमें अकेले जावरा पुलिस अनुविभाग से 250 शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार अब बाउंड ओवर के उल्लंघन पर पुलिस संबंधित व्यक्ति को धारा-122 के तहत सीधे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है। जिले में अभी तक 3 लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई की भी जा चुकी है। इसमें जावरा के 2 शामिल हैं। पिछले 5 सालों में जिन्होंने 2 या उससे अधिक अपराध किए हैं या सोशल मीडिया या अन्य तरीके से शांति भंग करने की कोशिश की है, इसके अलावा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। 3 मार्च तक की स्थिति में जिले में 747 लोगों के खिलाफ बाउंड ओवर की कार्रवाई की गई है।
एसपी अभिषेक तिवारी के निर्देश पर सीआरपीसी की धारा-117 के अंतर्गत सक्षम न्यायिक दंडाधिकारी तहसीलदार या एसडीएम से 107-16 की कार्रवाई के बाद बकायदा बांउड ओवर का आदेश जारी करवाने की प्रक्रिया की जाएगी। अब यदि बाउंड ओवर की अवधी में संबधित पक्ष इसका उल्लघंन करता पाया जाता है को पुलिस सीआरपीसी की धारा-122 के तहत उक्त व्यक्ति को बांउड ओवर की शेष अवधी के लिए जेल भेजने की कार्रवाई के लिए प्रक्रिया करेगी।
अभी तक बांउड ओवर के तहत आदेश निकालने और उल्लघंन पर सीआरपीसी की धारा-122 के तहत जेल भेजने की कार्रवाई देखने और सुनने को बहुत कम मिलती थी, लेकिन नवागत एसपी अभिषेक तिवारी ने इस संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों और थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए है। पुलिस ने निर्देश के तहत कार्रवाई शुरू भी कर दी है। अभी तक जावरा और बड़ावदा थाने में लोगों के खिलाफ धारा 122 के तहत बाउंड औवर उल्लंघन पर कार्रवाई की गई है।
0 Response to "अपराधिक प्रवृत्ति वाले 250 लोगो पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई"
एक टिप्पणी भेजें