चोरो ने जेवर व् रूपये पर किया हाथ साफ ....
चोरो ने फिर जेवर व् रूपये पर किया हाथ साफ
जावरा। जिले में चोरिया थमने का नाम नहीं ले रही हे। ताल नगर के राजेंद्र मार्ग स्थित एक सूने मकान से चोर हजारों रुपये जकीमत के सोने-चांदी के जेवर व 1200 रुपये नकद चुराकर ले गए। चोरों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस के अनुसार प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार ग्राम नाकटवाड़ा स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक बाबूलाल सूर्यवंशी पुत्र शंभुलाल सूर्यवंशी निवासी ग्राम भाटपिपलिया थाना अफजलपुर ताल के राजेंद्र मार्ग पर किराये के मकान में रहते हैं। वे 26 फरवरी की दोपहर दो बजे घर पर ताला लगाकर परिवार के साथ अपने पैतृक गांव भाटपिपलिया में आयोजित शादी कार्यक्रम में गए थे। इसके बाद चोर ताला तोड़कर घुसे व वारदात कर भाग गए। 28 फरवरी को वे वापस लौटे तो ताला टूटा हुआ व घर का सामान बिखरा हुआ था। चोर बेड के लाकर से 250 ग्राम वजनी चांदी की कंदोरा, सौ ग्राम वजनी चांदी का कड़ा, एक जोड़ पायजब, एक मंगलसूत्र, सोने के टाप्स व 1200 रुपये ले गए।
0 Response to "चोरो ने जेवर व् रूपये पर किया हाथ साफ ...."
एक टिप्पणी भेजें