-->

Featured

Translate

चोरो ने जेवर व् रूपये  पर किया हाथ साफ ....
f

चोरो ने जेवर व् रूपये पर किया हाथ साफ ....

 

                                      चोरो ने फिर जेवर व् रूपये  पर किया हाथ साफ

                                     
जावरा जिले में चोरिया थमने का नाम नहीं ले रही हे ताल नगर के राजेंद्र मार्ग स्थित एक सूने मकान से चोर हजारों रुपये जकीमत के सोने-चांदी के जेवर 1200 रुपये नकद चुराकर ले गए। चोरों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस के अनुसार प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार ग्राम नाकटवाड़ा स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक बाबूलाल सूर्यवंशी पुत्र शंभुलाल सूर्यवंशी निवासी ग्राम भाटपिपलिया थाना अफजलपुर ताल के राजेंद्र मार्ग पर किराये के मकान में रहते हैं। वे 26 फरवरी की दोपहर दो बजे घर पर ताला लगाकर परिवार के साथ अपने पैतृक गांव भाटपिपलिया में आयोजित शादी कार्यक्रम में गए थे। इसके बाद चोर ताला तोड़कर घुसे वारदात कर भाग गए। 28 फरवरी को वे वापस लौटे तो ताला टूटा हुआ घर का सामान बिखरा हुआ था। चोर बेड के लाकर से 250 ग्राम वजनी चांदी की कंदोरा, सौ ग्राम वजनी चांदी का कड़ा, एक जोड़ पायजब, एक मंगलसूत्र, सोने के टाप्स 1200 रुपये ले गए।

 वही ग्राम भैसोला में एक घर के फ्रीज में रखी जेवरों की थैली चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मधूबाला पत्नी अमरसिंह हरोड़ निवासी भैसोला ने रिपोर्ट की है कि 16 दिसंबर 2021 को वे शादी कार्यक्रम में शामिल होकर इंदौर से लौटी थी। दो लाख रुपये, चांदी की ढाई-ढाई सौ ग्राम वजनी दो जोड़ पायजब आधा किलो वजनी चांदी की पायजेब, आधा किलो वजनी चांदी की एक जोड़ पायजब, तीन सौ पचास ग्राम वजनी चांदी की बिछिया, सोने का एक टड्डा झुमकी थैली में थे। दो लाख रुपये थैली में से बैंक में जमा कराने निकाले थे। अलमारी की चाबी नहीं मिलने पर जेवरों की थैली फ्रीज के अंदर रख दी थी। ताला लगाकर घर के पास गैरेज में खड़े ट्रैक्टर पर चाबी टांगकर रुपये जमा कराने बैंक चली गई थी। बाद में वह भूल गई थी कि जेवर की थैली फ्रीज में रखी है। जनवरी 2022 को जेवरों की जरूरत होने पर फ्रीज चेक किया तो उसमें जेवरों की थैली नहीं थी। कोई जेवरों की थैली चुराकर ले गया। अब पौने दो माह बाद चोरी का प्रकरण ताल थाने पर दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश की जा रही है।


Related Posts

0 Response to "चोरो ने जेवर व् रूपये पर किया हाथ साफ ...."

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article