नगर में धूम-धाम से मनाया, रंगो का त्यौहार
शनिवार, 19 मार्च 2022
Comment
कोरोना की कड़वी यादो को भुलाकर, मनाया त्यौहार
जावरा। शुक्रवार को कोरोना की कड़वी यादो को भुलाकर, कोरोना को मुँह चिढ़ाते हुवे नगर के लोगो ने अपने परम्परागत अंदाज में रंगो के त्यौहार धुलेंडी को बड़े ही धूम-धाम से मनाया होलिका दहन के बाद से ही नगर में एक दूसरे को कलर लगाकर खुशियां मनाने का दौर प्रारम्भ हो गया था ।शहर में विभिन्न स्थानों से छोटी बड़ी गेर भी निकली जिसमें युवा झूमे।ग्रामीण क्षेत्रों में भी धुलेंडी धूम-धाम से मनाई।
कोरोना काल के बाद पहली बार होली का उत्साह देखने को मिला।होलिका दहन की रात देर तक जागने से शुक्रवार को 11 बजे बाद धुलेंडी का रंग जमा।लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाए बच्चों ने पिचकारियां भर भरकर भीगाने का काम किया।माली, धाकड़ सहित अन्य समाज ने डीजे के साथ गेर निकाली।घंटाघर पर गेर में चल रहे युवाओं ने खूब आनंद ल
0 Response to "नगर में धूम-धाम से मनाया, रंगो का त्यौहार"
एक टिप्पणी भेजें