पिता ने जवान बेटे को गंवाने के बाद , उठाए सवाल......
पिता ने एजुकेशन सिस्टम पर उठाए सवाल
डेस्क रिपोर्ट। यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध में खार्किव में गोलीबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। विदेश मंत्रालय ने खुद इसकी जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि बमबारी में कर्नाटक के छात्र नवीन कुमार की मौत हुई है, मृतक का नाम नवीन कुमार शेखरप्पा है, वह 21 साल का था, छात्र कर्नाटक के हावेरी के चालागेरी का रहने वाला था, नवीन की मौत रेस्क्यू के दौरान हुए हमले में हुई, वही इस घटना के बाद मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया- हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि खार्किव में गोलीबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई है। मंत्रालय छात्र के परिवार से बातचीत कर रहा है।
जानकारी के अनुसार नवीन शेखरप्पा ने जवान बेटे को गंवाने के बाद देश के एजुकेशन सिस्टम पर सवाल उठाए हैं. डॉक्टर बनने का सपना लेकर एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन गए नवीन के पिता ने कहा है कि पीयूसी( puc ) में उनके बेटे ने 97 फीसदी अंक प्राप्त किए थे । समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नवीन के पिता ने कहा है कि पीयूसी में 97 फीसदी अंक हासिल करने के बावजूद उनके बेटे को प्रदेश में मेडिकल की एक सीट हासिल नहीं हो सकी थी।
यूक्रेन के खारकीव में रूसी गोलीबारी में जान गंवाने वाले नवीन के पिता ने ये भी कहा है कि मेडिकल में सीट पाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ते हैं. नवीन के पिता ने कहा है कि यहां मेडिकल की एक सीट के लिए जहां करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ते हैं, वहीं इससे कम पैसे खर्च करके ही भारतीय छात्र विदेशों में समान शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
गौरतलब है कि खारकीव में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले कर्नाटक के हावेली निवासी नवीन शेखरप्पा की रूसी गोलीबारी में मौत हो गई थी. विदेश मंत्रालय की ओर से नवीन की मौत को लेकर जानकारी दी गई थी. इस घटना के बाद पीएम मोदी ने भी नवीन के पिता से फोन कर बातचीत की और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी थी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी कहा है कि सरकार नवीन का शव यूक्रेन से लाने के लिए प्रयास कर रही है ।
0 Response to "पिता ने जवान बेटे को गंवाने के बाद , उठाए सवाल......"
एक टिप्पणी भेजें