-->

Featured

Translate

लापरवाही बनी बच्चे की मोत की वजह.......
f

लापरवाही बनी बच्चे की मोत की वजह.......

 

                                   आग की चपेट में आया बालक, उपचार के दौरानमौत  

                                         

धार। तिरला विकासखंड के ग्राम कोठड़ा में शनिवार सुबह 10 बजे गैस की टंकी में आग लगने का मामला सामने आया दो साल का एक मासूम बालक आग की चपेट में गया। जैसे ही ग्रामीणों को आग लगने की सूचना मिली गांव में हड़कंप मच गया। तुरंत ही ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया। वहीं फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। आग लगने के करीब पौन घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है जिस कमरे में आग लगी उसके आगे वाले कमरे में शोभाराम किराने की दुकान चलाता है। शनिवार सुबह पत्नी खेत पर काम करने गई थी। पत्नी के घर पर उपस्थित नहीं होने के कारण शोभाराम खाना बना रहा था। उसी समय दुकान पर ग्राहक आने की वजह से शोभाराम ग्राहक को सामान देने दुकान में चला गया जिस कमरे में खाना बन रहा था उसी कमरे में दो साल का बालक भी खेल रहा था। अचानक से पिता ने दुकान में धुआं देखा और दौड़ लगाई तो देखा कि बालक आग में झुलस गए। तुरंत ही पिता ने बालक को आग की लपटों से हटाया और आग बुझाई। इसमें पिता के हाथ भी झुलस गए । पिता-पुत्र को लेकर मकान के बाहर आया और चंद मिनट बाद ही जोरदार ब्लास्ट हो गया। आग की चपेट में आए बालक को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर इंदौर के लिए रेफर कर दिया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।


0 Response to "लापरवाही बनी बच्चे की मोत की वजह......."

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article