युवक-युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते ,फांसी लगा दी जान
युवक-युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते ,फांसी लगा दी जान
रामपुरा । नगर के समीप ग्राम में एक युवक-युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके पूर्व युवक-युवती ने एक वीडियो बनाकर वायरल भी किया। इसमें दोनों ने कहा कि इसमें किसी का भी दोष नहीं है और दोनों का एक ही चिता पर दाह संस्कार किया जाए। युवती नाबालिग है।
नगर के थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह चौहान ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे थाने पर सूचना मिली थी कि ग्राम डायल से करीब एक किलोमीटर पहले जंगल में एक पेड़ पर एक युवक-युवती का शव फांसी पर लटका हुआ है। सूचना पर पर मय फोर्स मौके पर पहुंचे। जहां युवक-युवती का शव एक ही पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।
पुलिस के अनुसार युवक की पहचान पास के ग्राम डायल के 20 वर्षीय शैतान सुरावत के रूप में हुई। वहीं युवती पूजा 17 वर्षीय ग्राम डायल की ही थी। इसके बादा मौका पंचनामा बनाकर शव को पेड से उतारकर पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां युवती नाबालिग होने से पैनल के द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया।
यह कहा वीडियो में
हम
दोनों अपनी मर्जी से फांसी लगा रहे हैं। किसी ने हमसे कोई जबरदस्ती नहीं की है। हमारे मरने के बाद हमारे घरवाले आपस में न लड़ें। उन्हें कोई परेशान भी ना करे। हमारी मौत के बाद हम दोनों को एक साथ जलाया जाए, यही हमारी इच्छा है।
कंबल का व्यापार करता था युवक
शैतान के
बारे में पता चला है कि उसका कंबल का व्यापार था। वह गांव-गांव जाकर कंबल बेचने का काम करता था। गुरुवार सुबह ही वह काम निपटाकर घर लौटा था। परिजनों से कुछ देर में आने का कहकर घर से निकला, इसके बाद नहीं लौटा। पूजा भी घर से कुछ काम का कहकर निकली थी। काफी देर तक नहीं लौटी तो परिवार वालों ने थाने पहुंचकर अपहरण का केस दर्ज करवाया।
0 Response to "युवक-युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते ,फांसी लगा दी जान "
एक टिप्पणी भेजें