पलसोड़ी स्कूल में अनुपस्थित पाए गए शिक्षक होंगे निलंबित
कलेक्टर द्वारा संस्थाओं का निरीक्षण किया गया
रतलाम । कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बुधवार को ग्राम बिबड़ोद, पलसोडी, बावड़ी, शिवगढ़ के स्कूलों, आंगनवाडियों तथा अन्य संस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम पलसोडी हायर सेकेंडरी स्कूल में 5 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए जिनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। खंड शिक्षा अधिकारी तथा प्राचार्य को भी शोकॉज नोटिस दिया गया है। इस दौरान एसडीएम शहर राजेश शुक्ला, एसडीएम सैलाना श्रीमती कामिनी ठाकुर, जिला महिला बाल विकास अधिकारी रजनीश सिन्हा, क्षेत्र संयोजक श्रीमती पारुल जैन भी उपस्थित थे।
बिबड़ोद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
कलेक्टर ने बिबड़ोद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। वहां मौजूद मरीज श्रीमती नंदीबाई से चर्चा की। उनके कमजोर स्वास्थ्य के दृष्टिगत एएनएम को विशेष रुप से ध्यान देने के निर्देश दिए गए। पास में लगे हुए प्राथमिक स्कूल में पहुंचकर कलेक्टर द्वारा बच्चों के शैक्षणिक स्तर का जायजा लिया। अधिकांश बच्चे पढ़ाई में कमजोर पाए गए । स्कूल स्टाफ के साथ ग्राम पंचायत सचिव पाटीदार को भी व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए निर्देशित किया गया। स्कूल स्टाफ ने बताया बच्चे रेगुलर नहीं आते हैं, कलेक्टर ने उनके माता-पिता से सतत संपर्क करके नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
स्वयं की गोद ली हुई आंगनवाड़ी देखी
इसके बाद कलेक्टर द्वारा ग्राम बिबड़ोद की स्वयं के द्वारा गोद ली गई आंगनवाड़ी का निरीक्षण किया। आंगनवाड़ी की व्यवस्थाएं बेहतर पाई गई। अच्छे से रंग रोगन किया गया है। बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देने के लिए भी इंतजाम किए गए हैं और दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग साथ बिछात व्यवस्था भी बेहतर पाई गई। इसके अलावा पोषण वाटिका भी लहलहा रही थी।
हायर सेकेंडरी स्कूल निरीक्षण, उपस्थिति रजिस्टर चेक किया
कलेक्टर द्वारा ग्राम पलसोडी में रोड पर एक ही परिसर में स्थित कन्या आश्रम तथा हायर सेकेंडरी स्कूल निरीक्षण किया। स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति पंजी, कलेक्टर द्वारा चेक किए जाने पर पाया गया कि बुधवार को 5 शिक्षक अनुपस्थित थे। नाराज कलेक्टर द्वारा प्राचार्य से पूछताछ की गई, उत्तर से संतुष्ट नहीं होते हुए कलेक्टर द्वारा अनुपस्थित शिक्षकों को निलंबित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के लिए निर्देशित किया गया।
शिक्षक तथा बच्चों का गणित ज्ञान परखा
पलसोडी हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा नवी में पहुंचकर कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम द्वारा शिक्षक तथा बच्चों का गणित ज्ञान परखा गया। शिक्षक हितेश बारोदिया द्वारा संतुष्टिपूर्वक समाधान किया गया। स्कूल परिसर में पेयजल के लिए लगाई गई नल की टोटियां चेंज करने के निर्देश दिए गए।
0 Response to "पलसोड़ी स्कूल में अनुपस्थित पाए गए शिक्षक होंगे निलंबित"
एक टिप्पणी भेजें