
दसेड़ा परिवार के बेटे ने भरूच में दिखाया जलवा
भरूच में 25 बैड के हॉस्पिटल का किया शुभारंभ
जावरा। शहर के वरिष्ठ समाजसेवी शांतिलाल दशहरा के सुपुत्र डॉक्टर सौरभ दसेड़ा से 9:00 जनसेवा के उद्देश्य से गुजरात के भरूच में पुष्टि अस्पताल की शुरुआत की है। जिसका शुभारंभ परिवार के सदस्यों द्वारा रविवार को भरूच में किया गया।
गौरतलब हो कि डॉ सौरभ ने कोविड-19 लीलावती हॉस्पिटल मुंबई में अपनी सेवाएं देते हुए नगर के कई लोगों को कोविड से मुक्ति दिलाई थी, सौरभ ने 2 साल सरदार पटेल हॉस्पिटल अंकलेश्वर में भी अपनी सेवाएं दी हैं और कई लोगों को कोविड से बचाया है।डॉक्टर सौरभ दसेड़ा ने अस्पताल कोउद्घाटन अवसर पर कहां की आज की जरूरतों को देखते हुए अस्पताल को आधुनिक मशीनों के साथ ,25 बैड के हॉस्पिटल में मेटरनिटी होम केयर सुविधा भी रहेगी, उन्होंने बताया कि इस मेटरनिटी होम केयर सुविधा का संचालन डॉक्टर दिशा दसेड़ा करेगी , डॉक्टर दिशा ने गुजरात से एमडी गायनोलॉजिस्ट में किया है, और वह कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संघ स्त्री कार्यक्रमों में भाग ले चुकी है। दंपति ने बताया कि इस हॉस्पिटल का उद्देश्य समाज के सभी तबकों तक जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं एवं कम से कम कीमत पर पहुंचाने का उद्देश्य है ,इसलिए हॉस्पिटल की टैरिफ कम रखी गई है ,उन्होंने आगे बताया कि भविष्य में पुष्टि हॉस्पिटल की चैन एमपी के कई शहरों में खोलने की योजना है।
0 Response to "दसेड़ा परिवार के बेटे ने भरूच में दिखाया जलवा "
एक टिप्पणी भेजें