
कथावाचक संत ने किशोरी को अपनी हवस का बनाया शिकार
कथावाचक संत ने किशोरी को अपनी हवस का बनाया शिकार
डेस्क रिपोर्ट। रीवा के शासकीय भवन राज निवास में किशोरी के साथ दुष्कर्म का संगीन मामला उजागर हुआ है। वारदात को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि एक कथावाचक संत ने दिया है, इस घटना में संत सहित चार लोग शामिल हैं, सिविल लाइन थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है., यहां एक कथावाचक संत ने शासकीय भवन सर्किट हाउस में बुलाकर एक किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया.। संत ने उसे परीक्षा में पास कराने का झांसा दिया था.। बताया जा रहा है कि घटना में चार आरोपी शामिल हैं., जिनके द्वारा पहले पीड़िता को शराब पिलाई गई. उसके बाद जबरदस्ती करते हुए कथावाचक संत सीताराम के हवाले कर दिया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.।
जानकारी के अनुसार विनोद पांडे नाम के बदमाश ने किशोरी को परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर सैनिक स्कूल के पास बुलाया. उसकी बातों में आकर वह वहां पहुंच गई. इसके बाद आरोपी विनोद पांडे ने अपने साथी को भेजकर किशोरी को राजनिवास बुलवाया. सर्किट हाउस में विनोद पांडे, संत सीताराम और दो अन्य लोग मौजूद थे. आरोपियों ने पहले खुद शराब पी फिर जबरन किशोरी को भी शराब पिलाई. इसके बाद तीनों आरोपी कमरे से बाहर चले गए और संत सीताराम ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.।
0 Response to "कथावाचक संत ने किशोरी को अपनी हवस का बनाया शिकार "
एक टिप्पणी भेजें