इस वजह से कम हुईं कच्चे तेल की कीमतें
अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु समझौते की उम्मीद
डेस्क रिपोर्ट । अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु समझौते की उम्मीद के बीच गुरुवार को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को ब्रेंट क्रूड 112 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा था, जो 2013 के बाद का उच्चतम स्तर 119.84 डॉलर प्रति बैरल था. बाद में यह 110.46 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. हालांकि, शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में तेल की कीमतें गुरुवार के अपने बंद स्तर से थोड़ा बढ़ गईं।
शुक्रवार को 11 बजकर 05 मिनट पर इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट फ्यूचर्स का मई का कॉन्ट्रैक्ट 112.16 डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जो पिछली क्लोजिंग से 1.54% अधिक था. NYMEX पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) का अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 2% बढ़कर 109.82 डॉलर प्रति बैरल हो गया
अगर युद्ध न रुका तो क्या
जानकारों के अनुसार कच्चे तेल में उच्च स्तर पर इस संकेत के बाद प्रॉफिट बुकिंग देखी गई कि ईरान के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका का परमाणु समझौते हो सकता है. यदि सौदा होता है तो ईरानी तेल अंतरराष्ट्रीय बाजारों में वापसी कर सकता है और मुनाफे को सीमित कर सकता है.ईरान दुनिया का नौवां सबसे बड़ा तेल उत्पादक देश है, लेकिन देश पर आर्थिक प्रतिबंधों के कारण इसकी क्षमता की तुलना में कम उत्पादन हुआ है. हालांकि, चल रहे जियो-पॉलिटिकल तनाव और संघर्ष से आने वाले दिनों में तेल की कीमतें बढ़ने की संभावना है।
तनाव को कम करने के प्रयास जरुरी
रूस और यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की बातचीत ने गुरुवार को अत्यधिक अस्थिर तेल बाजार को कुछ शांत किया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के परमाणु संयंत्र पर रूस के हमले के बाद रूस-यूक्रेन तनाव तेज होने के कारण शुक्रवार को कीमतों में फिर से उछाल आया। एक हफ्ते में कच्चे तेल में 25% से अधिक की तेजी आई है और बाजार के खिलाड़ी अब रैली के जारी रहने की संभावना का आकलन कर रहे हैं.।जब तक तनाव को कम करने के लिए गंभीर प्रयास नहीं किए जाते हैं, तब तक कीमतों में इजाफा होते रहने की संभावना बनी रहेगी।
0 Response to "इस वजह से कम हुईं कच्चे तेल की कीमतें"
एक टिप्पणी भेजें