मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई
मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई
नीमच। मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध कार्रवाई को लेकर जिले की जीरन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार ट्रक में गोपनीय तरीके से स्कीम बनाकर तस्कर डोडाचूरा की खेप लेकर जा रहे थे। उक्त ट्रक के आगे बोलेरो से पायलेटिंग भी की जा रही थी। पुलिस ने गुरूवार रात हर्कियाखाल फंटे पर नाकाबंदी की। इस दौरान बोलेरो क्रमांक आरजे 21 यूबी 2771 के साथ पीछे से आ रही ट्रक क्रमांक पीबी 05 एजे 9644 को रोका। तलाशी ली तो ट्रक में विशेष स्कीम बनाकर छिपाकर ले जाया जा रहा 1 क्विंटल 50 किलोग्राम डोडाूचरा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से 5 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। वहीं डोडाचूरा व तस्करी में पर्युक्त वाहनों को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों से डोडाचूरा लाने व ले जाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
डोडाचूरा के साथ पकड़ाएं तस्कर
विजय पिता तुफानसिंह 24 साल निवासी लुहारिया थाना डग जिला झालावाड़, ईश्वर पिता रामसिंह 27 साल निवासी लुहारिया थाना डग जिला झालावाड़ राजस्थान,किशन पिता दुलेसिंह 30 साल निवासी रतनपुरा थानाडग जिला झालावाड़ राजस्थान, श्यामसिंह पिता जगदीश 19 साल निवासी ग्राम केलुखेड़ा थाना डग जिला झालावाड, राजुलाल पिता मोतीलाल 30 साल निवासी ग्राम रतनपुरा थाना डग जिला झालावाड़।
0 Response to " मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई"
एक टिप्पणी भेजें