
कोचिंग संचालक ने चूमा फासी का फंदा, मौत
शनिवार, 19 मार्च 2022
Comment
रतलाम। होली के दिन ऐसी दर्दनाक खबर मिलेगी ऐसा
घर वालो ने सोचा भी नही होगा। कोचिंग संचालक ने आज सुबह अपने ही इंस्टीट्यूट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं है।
जानकारी के मुताबिक दीनदयाल नगर निवासी राजेश पिता दिलीप कसेरा 35 ने आज सुबह किसी समय कालेज रोड स्थित अपने कोचिंग इंस्टीट्यूट उत्कर्ष एकेडेमी में फांसी का फन्दा लगाकर आत्महत्या कर ली। एकेडेमी में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए थे। इन कैमरों की फुटेज से पता लगा कि मृतक राजेश ने करीब साढे आठ बजे फांसी का फन्दा तैयार किया था। प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक राजेश पेट की बीमारी से परेशान था और शायद इसी वजह से उसने आत्महत्या की। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
0 Response to "कोचिंग संचालक ने चूमा फासी का फंदा, मौत"
एक टिप्पणी भेजें