
कॉलेज बस ने एक्टिवा को मारी टक्कर , तीन की मोत
कॉलेज बस ने एक्टिवा को मारी टक्कर , तीन की मोत
डेस्क रिपोर्ट। इंदौर सुपर कॉरिडोर पर दिलीप नगर के पास पिता अपने बेटे बेटी के साथ एक्टिवा पर जा रहे थे। तभी पीछे से आई कॉलेज की बस ने टक्कर मारते हुए तीनों को रौंद दिया। घटनास्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार दर्दनाक हादसा इंदौर सुपर कॉरिडोर पर दिलीप नगर के पास घटित हुवा।जिसमे पीथमपुर स्थित कंपनी में मशीन ऑपरेटर का कार्य करने वाले लक्ष्मण पिता रामेश्वर साहू, बेटी काजल ( 20) और बेटे विपिन (16) निवासी पीथमपुर की मौत हो गई है। भतीजे हीरामन साहू ने बताया कि काका बेटी काजल के पैर में कुछ दिक्कत थी उसे लेकर नंदा नगर में चिकित्सक के पास जाने के लिए घर से खाना खाकर निकले थे। साथ में बेटा विपिन भी था। पीछे से तेज गति से आई किड्स की कॉलेज बस ने रौंद दिया। तेज रफ्तार बस सड़क छोड़ नीचे आ गई। लक्ष्मण की पत्नी सुनीता व छोटा बेटा निखिल घर पर थे। हादसे में बस में सवार विद्यार्थी राघव और हिमांशी भी घायल हुए हैं। पोस्टमार्टम कर डॉक्टरों ने तीनो के शव परिजनों को सौंप दिए।
0 Response to "कॉलेज बस ने एक्टिवा को मारी टक्कर , तीन की मोत "
एक टिप्पणी भेजें