
शराब की दुकान को हटाए जाने को लेकर दिया ज्ञापन
गुरुवार, 24 मार्च 2022
Comment
शराब की दुकान को हटाए जाने को लेकर दिया ज्ञापन
जावरा। रतलामी गेट के पास कंचन टॉकीज के सामने स्थित शराब की दुकान को हटाए जाने को लेकर स्थानी निवासियों ने पवन सोनी के साथ विधायक डॉ राजेंद्र पांडे के निवास पर पहुंच कर ज्ञापन दिया।स्थानीय निवासियों ने बताया कि हॉस्पिटल रोड व्यवसायिक क्षेत्र एवं रहवासी क्षेत्र है जहां पर देसी एवं अंग्रेजी शराब की दुकान स्थित है। यहां पर शराब विक्रेता द्वारा हाता भी संचालित किया जाता है जिसमें लोगों को बैठाकर शराब पिलाने की व्यवस्था रहती है शराब पीने के बाद बहुत देर तक शराब के नशे में लोग यहां पर हुड़दंग करते हैं आने जाने वाले लोगों को परेशान करते हैं इनकी वजह से कई बार वाहनों की आपस में टकराव की घटनाएं भी हुई है और सिविल हॉस्पिटल की ओर जाने का रास्ता भी है और भविष्य में यहां पर महिला हॉस्पिटल भी जल्द शिफ्ट होने वाला है अभी रेडक्रॉस द्वारा सोनोग्राफी एवं फिजियोथैरेपी हॉस्पिटल परिसर में संचालित की जाती है जिसमें गर्भवती महिलाएं सोनोग्राफी कराने पहुंचती है।
हवासियों ने ज्ञापन सोप कर शराब की दुकान को अन्य किसी जगह पर स्थापित करने विधायक से अनुरोध किया इस इस अवसर पर कालू कदम दीपक सैनी अमजद खान विनोद सोलंकी गणेश अजमेरा राजेन्द्र जायसवाल उपस्थित थे।
0 Response to " शराब की दुकान को हटाए जाने को लेकर दिया ज्ञापन"
एक टिप्पणी भेजें