आपसी रंजिश को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, चार गंभीर
आपसी रंजिश को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, चार गंभीर
जावरा। रिंगनोद गांव में होली के मौके पर आपसी रंजिश को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ,जिसमें तलवारों और कुल्हाडी से एक दूसरे पर जानलेवा हमला किया गया। इस खूनी संघर्ष में चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया है। पुलिस ने दोनो पक्षों के बीस लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास और बलवे की धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जब रिंगनोद गांव के लोग होली का रंगारंग त्यौहार मना रहे थे कि दोपहर करीब डेढ बजे गांव के मार्तण्डगंज मोहल्ले में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। बताया जाता है कि आपसी रंजिश के चलते दोनो गुट आपस में भिड गए और दोनो पक्षों ने तलवार,कुल्हाडी और लाठियों का एक दूसरे पर जमकर प्रयोग किया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस संघर्ष में लक्कीराज सिंह, कीर्तिराज सिंह हितेन्द्र सिंह समेत कुल चार लोग गंभीर रुप से घायल हुए है जिन्हे उपचार के लिए रतलाम के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और बलवा करने की धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किए है। अस्पताल में भर्ती घायलों के अतिरिक्त सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
0 Response to "आपसी रंजिश को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, चार गंभीर"
एक टिप्पणी भेजें