होलिका दहन में नाच के दौरान युवक ने खुद को गोदा
होलिका दहन में नाच के दौरान युवक ने खुद को
पुलिस ने बताया कि मामला कुशवाह नगर का है। यहां होलिका दहन में नाच के दौरान गोपाल दर्जी नामक युवक की मौत हो गई। होलिका दहन के कार्यक्रम के दौरान युवक 'मैं भी शराफ़त से जीता मगर' गाने पर नाच रहा था। नाचते वक्त युवक ने चाकू निकाला और खुद के सीने पर ही कई वार कर दिए। इससे वह घायल हो गया। संभवत: इनमें से वार सीधे दिल को चीर गया। घायल अवस्था में स्वजन युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
0 Response to " होलिका दहन में नाच के दौरान युवक ने खुद को गोदा "
एक टिप्पणी भेजें