
लेखापाल, रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार...
शुक्रवार, 25 मार्च 2022
Comment
लोकायुक्त टीम ने 4000 रू की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
डेस्क रिपोर्ट। भोपाल में लोकायुक्त टीम ने शुक्रवार को गैस राहत अस्पताल के लेखापाल को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक व्यक्ति से मेडिकल बिल मंजूर करने के ऐेवज में रिश्वत की मांग की थी। उस व्यक्ति ने लोकायुक्त में इसकी शिकायत की, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक कमला नेहरू गैस राहत अस्पताल में लेखापाल के रूप में पदस्थ हरीश आडवानी (56 वर्ष) को लोकायुक्त टीम द्वारा 4000 रू की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। यह पूरी कार्रवाई लोकायुक्त भोपाल के पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में की गई। हरीश के खिलाफ शारदा प्रसाद सोंधिया नामक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उनका हेपेटाइटिस इलाज का बिल 2 लाख 75 हजार का भुगतान लंबित है। जिसकी स्वीकृति कराया जाना है। इसके लिए छे हज़ार रुपये की मांग की गई थी और काम पूरा हो जाने के बाद चार हजार रूपये देने की सहमति बनी। शुक्रवार दोपहर डेढ बजे उसने बुलाया और कहा कि डॉ संजय जैन संचालक कक्ष के ठीक सामने मिलना, जहां पर वह अपनी टेबल पर बैठा मिलेगा। शारदा जैसे ही रिश्वत की रकम लेकर हरीश के पास पहुंचा और उसके हाथ में रुपये पकड़ाए, लोकायुक्त टीम ने उसे मौके पर पहुंचकर पकड़ लिया। रिश्वत की रकम जब्त कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इस कार्रवाई के दौरान डीएसपी डॉ सलिल शर्मा, निरीक्षक मयूरी गौर और नीलम पटवा समेत अन्य स्टाफ सहित उपस्थित थे।
गौरतलब रहे की इससे पहले भी पुलिस द्वारा एनएचएम के दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद अब गैस राहत अस्पताल में कार्रवाई की गई है।
0 Response to "लेखापाल, रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार..."
एक टिप्पणी भेजें