
दो पक्षों के बीच विवाद, भाजपा नेता के बेटे की हत्या ...
चाकूबाजी में कई लोग घायल, स्थिति तनावपूर्ण
डेस्क रिपोर्ट। इंदौर के समीप किशन थाना क्षेत्र के पिगडंबर में देर रात प्लाट पर बोरिंग लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच बड़ा विवाद हो गया विवाद के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पिगडंबर निवासी सुजीत ठाकुर की हत्या कर दी सुजीत ठाकुर भाजपा नेता उदल सिंह चौहान का बेटा है। वही मौके पर मौजूद राजा वर्मा और उसके साथियों द्वारा जमकर चाकूबाजी की गई चाकूबाजी की घटना में कुछ लोगों के गंभीर घायल होने की खबर है घटना की सूचना लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हंगामा किया
जानकारी के अनुसार भाजपा नेता के बेटे की हत्या के बाद ग्रामीण भड़क गए उन्होंने मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया जाम के चलते राहु से पीतमपुर की ओर करीब 5 किलोमीटर से अधिक का जाम रहा, वही गुस्साई भीड़ ने वाहनों में भी जमकर तोड़फोड़ करी घटना की जानकारी लगते ही किशनगंज पुलिस एवं अन्य पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंचे। हालांकि माहौल को शांत करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे एडीएम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करने की कोशिश की, घटना के बाद गुस्साए भीड़ द्वारा सड़क पर जाम किया गया और जमकर हंगामा किया गया हंगामे के दौरान कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया जिसे देर रात पुलिस द्वारा खुलवाया गया विवाद के दौरान घटना में पिंटू जितेंद्र जगदीश धर्मेंद्र सहित अन्य लोगों के घायल होने की सूचना सामने आई है जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
0 Response to "दो पक्षों के बीच विवाद, भाजपा नेता के बेटे की हत्या ..."
एक टिप्पणी भेजें