
सरकारी योजनाओ में गड़बड़ी पर कलेक्टर एक्शन में .....
शनिवार, 26 मार्च 2022
Comment
ठेकेदार पर एफआईआर , उपयंत्री निलंबित
रतलाम। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में किए जा रहे कार्यों में गड़बड़ी पाए जाने पर रतलाम कलेक्टर ने ठेकेदार पर एफआईआर और बाजना विकासखंड के उपयंत्री को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कार्यपालन यंत्री और सहायक यंत्री पर भी कार्रवाई करने का प्रस्ताव शासन को भेजा है।
गौरतलब है कि रतलाम जिले में ठेकेदार संस्था फर्म मेसर्स सोमानी कंस्ट्रक्शन एवं एंड सप्लायरर्स, सनसिटी बरबड़ रोड रतलाम द्वारा ग्राम आंबापाड़ा, पोनबट्टा, धोलपुरा व हेवड़ादामा कला में स्कूलों में नलों से जल देने के लिए सरियों का उपयोग नहीं कर प्लेटफार्म बनाए गए। जांच में पाया कि प्लेटफार्मों की क्रांकीट के अंदर लोहे का जाल होना था, लेकिन ठेकेदार ने घटिया निर्माण कर निर्धारित मापदंड़ो का पालन नहीं कर शासन को नुकसान पहुंचाकर धोखाधड़ी की है। जांच के बाद बाजना थाना पर विभाग के सैलाना में पदस्थ सहायक यंत्री नरेश कुवाल ने कार्यपालन यंत्री की तरफ से प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। पुलिस ने प्रतिवेदन मिलने के बाद प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
0 Response to "सरकारी योजनाओ में गड़बड़ी पर कलेक्टर एक्शन में ....."
एक टिप्पणी भेजें