-->

Featured

Translate

अनुपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटा जाएगा
f

अनुपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटा जाएगा

 

                        सीएमएचओ ने शहरी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया

                                 

रतलाम । मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने रतलाम के शहरी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों एवं संजीवनी क्लिनि‍क का निरीक्षण किया एवं सुधारात्‍मक कार्यवाही के निर्देश दिए। गुरूवार को प्रात: 10 बजे से शहरी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों का निरीक्षण किया गया। शहरी प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र हाकिमवाडा पर केवल सपोर्ट स्‍टाफ श्री हरीश केवलानी एवं स्‍वीपर कार्यपर उपस्थित मिले जबकि केंद्र पर पदस्‍थ डॉ. रचना पटेल, राखी केथवास, आसमा खान, प्रियंका कुशवाह अनुपस्थित पाए गए।

मो. नईम खान, श्रीमती उषा भुटटो, मीना राजावत, किरण शैवाल, रेणु भूरिया, संगीता भूरिया कर्तव्‍य स्‍थल पर अनुपस्थित पाए गए।शहरी स्‍वास्‍थ्य केंद्र दिलीप नगर के निरीक्षण के दौरान केवल राजूबाई सपोर्ट स्‍टाफ उपस्थित पाई गई जबकि डॉ. प्रभात रंजन, श्री विकास पटेल, कुंदन टांक, प्रियंका कुशवाह अनुपस्थित पाए गए। फील्‍ड स्‍टॉफ के मनीषा वैश्‍य, अनिता परमार, सुरेश जोशी, अनिता पाटीदार, प्रभावती भंवर, सविता देतवाल, उषा भाभर, मनीषा परमार आदि अनुपस्थित पाए गए। श‍हरी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र ईश्‍वर नगर में भ्रमण के दौरान गौरव बघेल, शाहिस्‍ता के., संगीता वसुनिया, शोभा बोरडिया, नीना शास्‍त्री, रन्‍तप्रभा कुमावत, पुष्‍पा दडिंग, संजय जाट कर्तव्‍य पर अनुपस्थित पाए गए। शहरी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र संजीवनी क्लिनिक विरियाखेडी पर निरीक्षण के दौरान संगीता आचार्य, रजिया खान, नंदिनी मोटियानी, लैला अंजुम, एकता राठौर, मोहन मईडा आदि अनुपस्थित पाए गए।

सीएमएचओ ने अनुपस्थित कर्मचारियों अघिकारियों का एक दिवस का मानदेय / वेतन कटोत्रा करने के निर्देश दिए है। उन्‍होने स्‍पष्‍ट किया कि फील्‍ड स्‍टाफ को फील्‍ड में  जाने से पहले कर्तव्‍य स्‍थल पर उपस्थिति रजिस्‍टर में हस्‍ताक्षर करने के उपरांत फील्‍ड में जाना चाहिए एवं संबंधित संस्‍था में दौरा रजिस्‍टर संधारित कर रजिस्‍टर में दौरा स्‍थल अंकित किया जाना आवश्‍यक है।

0 Response to "अनुपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटा जाएगा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article