
धमाकों से गुंजा सातरुंडा चौराहा,लगी आग
शुक्रवार, 18 मार्च 2022
Comment
धमाकों से गुंजा सातरुंडा चौराहा,लगीआग
रतलाम । सातरूंडा फोरलेन पर एक गैराज में भीषण आग लग गई। आग उस समय और बढ़ गई जब वहां रखे गैस सिलेंडरों में जोरदार धमाके होने लगे । जिसके बाद रात करीब 2:00 बजे स्थानीय ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया जा सका । गनीमत रही कि यह आग आसपास के रिहायशी क्षेत्र में नहीं फैली नहीं तो बड़ी जनहानि भी हो सकती थी । घटना की सूचना मिलने के बाद साजन चौकी और बिलपांक पुलिस थाने से पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। गेराज में रखे सिलेंडरों में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस जाच में जुुुटी।
0 Response to "धमाकों से गुंजा सातरुंडा चौराहा,लगी आग"
एक टिप्पणी भेजें