-->

Featured

Translate

भीषण सड़क हादसा, 4 लोग जिंदा जले
f

भीषण सड़क हादसा, 4 लोग जिंदा जले

     कारों की आमने-सामने की भिड़ंत, लगी आग
डेस्क रिपोर्ट । झालावाड़- इंदौर हाइवे पर सुवांस के पास बुधवार देर शाम दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों काराें में तेज धमाके के साथ आग लग गई। इस हादसे में एक कार में सवार चार जने जिंदा जल गए, जबकि एक युवक कांच तोड़कर बाहर निकलने में सफल रहा, लेकिन वह भी 50 प्रतिशत से अधिक झुलस गया है। उसे गंभीर हालत में पहले झालावाड़ और फिर वहां से कोटा रैफर किया है। इस घटना में एक कार में सवार पांचाखेड़ी, भवानीमंडी निवासी भानूप्रतापसिंह, भांगपुरा, जीरापुर निवासी भूपेंद्रसिंह व डाेंगरगांव निवासी यशवंतसिंह उर्फ भूरु तथा प्रखर व्यास जिंदा जल गए। चाराें के शव इतनी बुरी तरह से जल गए कि देर रात तक उनकी शिनाख्त हो पाई  ।   
           इधर, दूसरी कार में सवार भाई-बहन समय रहते कार से बाहर निकल गए जिससे उनकी जान बच गई। उनकी कार भी बाद में पूरी तरह जलकर राख हो गई। दोनों भाई बहन रायपुर के समीप माथनिया के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार माथनिया निवासी हैप्पी पुत्र लोकेंद्रसिंह व उसकी चचेरी बहन आकांक्षा बुधवार सुबह खरीदारी करने झालरापाटन आए थे। यहां से शाम को वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी सुवास गांव के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी कार को सामने से टक्कर मार दी। भिड़ंत के बाद दोनों कारों में आग लग गई। जिस कार में दोनों भाई-बहन सवार थे उसमें पहले कम आग लगी थी और उनके उतरते ही पूरी कार जलकर खाक हो गई। इधर, दूसरी कार तो हादसे के तुरंत बाद ही आग का गोला बन गई और उसमें सवार चार जनों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। डाेंगरगांव निवासी देशराज जरूर कांच तोड़कर बाहर निकलने में सफल हुआ, लेकिन वह भी गंभीर रूप से झुलस गया। उसे पहले झालावाड़ वहां से काेटा रैफर किया गया।

   1 घंटे तक झालावाड़-इंदौर राजमार्ग रहा जाम

रायपुर के समीप सुवांस पुलिया पर दो कारों में आमने सामने की भिड़ंत के बाद दोनों में आग लग गई। आग लगने पर काराें में धमाके होने से एकबारगी माैके पर अफरा तफरी हाे गई। ऐसे में किसी ने भी उनके पास से निकलने की भी हिम्मत नहीं की। इसके कारण हाइवे पर लंबा जाम लग गया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इनमें कई बसें भी फंसी रहीं। बाद में फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच और दोनों काराें में लगी आग पर काबू पाया। साथ ही चारों शव बड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाले। इसके बाद पुलिस ने यातायात सुचारू कराने का प्रयास किया, लेकिन जाम इतना लंबा था कि पुलिस को यातायात बहाल करने में भी खासी मशक्कत करनी पड़ी।

           सगाई का सामान भी जलकर खाक 

             हैप्पी की आज सगाई थी, इसलिए खरीदारी करने झालरापाटन आए थे। एक कार में माथनिया निवासी हैप्पी राजपूत और उसकी चचेरी बहन आकांक्षा थी। गुरुवार को उज्जैन में हैप्पी की सगाई होनी है, इसके लिए खरीदारी करने दोनों भाई बहन कार से झालरापाटन आए थे। कार हैप्पी चला रहा था। दिनभर खरीदारी कर शाम को ये लोग वापस अपने गांव माथनिया लौट रहे थे, तभी सुवास गांव के समीप यह हादसा हाे गया। सगाई के लिए की गई खरीदारी का सारा सामान भी कार में जलकर खाक हो गया।

0 Response to "भीषण सड़क हादसा, 4 लोग जिंदा जले "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article