
जिले के सभी विद्यालय सुबह 7:30 से 12:00 बजे तक लगेंगे
बुधवार, 6 अप्रैल 2022
Comment
गर्मी की अधिकता को देखते हुए कलेक्टर ने लिया निर्णय
रतलाम । प्रदेश के अधिकांश जिलों के साथ ही रतलाम में तापमान 42 के पार पहुंचने के पश्चात कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जिले के सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया है ।यह निर्णय गर्मी की अधिकता को देखते हुए लिया गया है लेकिन परीक्षा के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा हस्ताक्षरित आदेश बुधवार को 12 बजे जारी हो गए। आदेश के तहत कहा गया कि जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई तथा नवोदय विद्यालय प्रातः 7:30 से 12:00 बजे तक ही रहेंगे। यह निर्णय गर्मी की अधिकता को देखते हुए लिया गया है लेकिन परीक्षा के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यह आदेश 7 अप्रैल से जिले में लागू हो जाएगा जो कि आगामी आदेश तक जारी रहेगा।
0 Response to " जिले के सभी विद्यालय सुबह 7:30 से 12:00 बजे तक लगेंगे"
एक टिप्पणी भेजें