-->

Featured

Translate

चोरी गए ट्रैक्टर के मामले में पुलिस ने  किया पर्दाफाश
f

चोरी गए ट्रैक्टर के मामले में पुलिस ने किया पर्दाफाश

                                     चोरी गए ट्रैक्टर के मामले में पुलिस ने  किया पर्दाफाश

                                    

डेस्क रिपोर्ट। पिपलौदा में  चोरी गया ट्रैक्टर के मामले में आज पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने चार आरोपी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ट्रैक्टर ट्राली बाइक और नगदी जप्त किया है। पिपलौदा तहसील के थाना कालूखेड़ा क्षेत्र से 10 जनवरी 2022 के दरमियान रात्रि में नवेली के किसान मुन्नालाल पाटीदार के घर के सामने खड़ा ट्रैक्टर  ट्राली  अज्ञात चोर चुरा ले गए जिस पर कालूखेड़ा थाना पर फरियादी मुन्नालाल पाटीदार की रिपोर्ट दर्ज  की गई थी।

इस मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिषेक तिवारी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  रतलाम सुनील कुमार पाटीदार एसडीओपी जावरा रविंद्र बिलवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बीएल भाबर को चोरी के ट्रैक्टर ट्राली की आरसी करने के निर्देश दिए। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश एवम् मार्गदर्शन में थाना कालूखेड़ा की चौकी मावता  प्रभारी उप निरीक्षक शरीफ खान एवं उनकी टीम को सक्रिय कर छानबीन की गई। और मामले में साइबर सेल रतलाम की मदद ली गई।  इसी दौरान थाना सैलाना से अपराध  में गिरफ्तार आरोपी आनंद सिंह पिता प्रेम सिंह राजपूत निवासीआक्या उमाहेड़ा को न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट पर लिया जाकर पूछताछ कर मेमोरेंडम लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम ने नीमच पहुंचकर वारदात में शामिल साथी आरोपी की तलाश करते हुए आरोपी भैरू सिंह पिता जुझार सिंह राजपूत निवासी आक्या उमाहेडा हाल मुकाम फतेह चौक नीमच बघाना उसके साथी गोपाल पिता भेरु नायक निवासी गादोला को बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर घूमते हुए पकड़ा। मोटरसाइकिल के कागज पेश नहीं किए जाने पर मौके पर  चोरी की शंका में होने से आरोपी भेरूसिंह के कब्जे से मोटरसाइकिल जब्त की। पूछताछ में आरोपी भैरूसिंह, गोपाल तथा आनंद सिंह तीनों ने ग्राम नवली थाना कालूखेड़ा से ट्रैक्टर मेसी कंपनी का लाल रंग का एमपी43AA-7582 मय ट्राली के चोरी करना उक्त पंकज उर्फ डमरु राधाकिशन जाति अहीर उम्र 30 वर्ष निवासी धनेरिया कला थाना बघाना को एक लाख पच्चीस हजार रूपए में विक्रय कर कबूल किया।विधिवत आरोपियों की निशानदेही से आरोपी पंकज उर्फ डमरु को अपराध में शामिल पाया। ट्रैक्टर ट्राली विधिवत पहचान कर जब्त की।


0 Response to "चोरी गए ट्रैक्टर के मामले में पुलिस ने किया पर्दाफाश"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article