.jpg)
नए फीचर्स को लेकर वॉट्सएप्प का ऐलान ...
एनपीआई ने व्हाट्सएप को यूपीआई से जोड़ने के लिए दी मंजूरी
डेस्क रिपोर्ट। एनपीआई ने व्हाट्सएप को यूपीआई से जोड़ने के लिए मंजूरी दी है। अब यूजर्स भी व्हाट्सएप के माध्यम से लेनदेन कर सकेंगे यूपीआई के थ्रू, और बार-बार नंबर सेव करने की झंझट से भी छुटकारा पा सकेंगे। इसी क्रम में बढ़ते हुए व्हाट्सएप ने गुरुवार 14 अप्रैल को एक और अनाउंसमेंट की है जिसमें वह कुछ एक्स्ट्रा फीचर ऐड करेगा।
इस फीचर में सबसे पहला 2GB तक फाइल शेयरिंग करने का ऑप्शन भी शामिल होगा। अभी तक केवल कुछ एमबी में ही व्हाट्सएप पर फाइल शेयर हो रही थी। इसके अलावा व्हाट्सएप ऐप में 32 लोगों के साथ ग्रुप कॉल, रिएक्शन व अन्य फीचर्स भी जोड़े जाएंगे। वही व्हाट्सएप ग्रुप एडमिंस की भी ताकत बढ़ाने वाला है। दरअसल व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को ग्रुप चैट से अनवांटेड मैसेज हटाने का अधिकार दे रहा है।
1. कम्युनिटीज फीचर के माध्यम से लोग अलग-अलग ग्रुप्स में जुड़ेंगे पर एक ही जगह पर एक छोटे डिस्कशन ग्रुप की व्यवस्था कर पाएंगे।
2. रिएक्शन फीचर के साथ लोग इमोजी को मैसेज के थ्रू प्रेस करके अपना रिएक्शन दे पाएंगे इसके अलावा 2GB की फाइल शेयर कर सकेंगे जिससे अन्य पर स्विच करने की झंझट खत्म हो जाएगी। वर्तमान में मैक्सिमम 100 एमबी तक की फाइल भेजी जा सकती है।
वॉइस कॉल में 32 लोगों का समूह एक साथ जुड़ सकेगा। वही ग्रुप एडमिन के लिए कमेंट इस फीचर का टूल दिया जाएगा जिससे वह ग्रुप में अनाउंसमेंट मैसेज भेज पाएगा सभी को और यह कंट्रोल कर पाएगा कि ग्रुप में किसको शामिल करना है या किसको नहीं।
4. इस तरह से आप व्हाट्सएप पर मैसेज के लिए एक बार फिर भरोसा कर सकते हैं, क्योंकि व्हाट्सएप में सुरक्षा के साथ-साथ रचनात्मक तरीके भी ऐड कर दिए हैं लोगों के आसानी के लिए।
0 Response to "नए फीचर्स को लेकर वॉट्सएप्प का ऐलान ... "
एक टिप्पणी भेजें