
जीजा को साले ने उतारा मोत के घाट
जीजा को साले ने उतारा मोत के घाट
जावरा। पिपलौदा पुलिस थाने के सादलपुरा मे बहन और भांजे को परेशान करने वाले जीजा को साले ने गुस्से में आकर इतना पीटा की जीजा की उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल में बहन ने बताया कि सीढ़ियों से गिरने के कारण चोट आई है। उपचार के दौरान मौत हुई। पुलिस को शंका हुई तो सख्ती से पूछताछ में असलियत सामने आई। पुलिस ने आरोपी साले को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला पिपलौदा पुलिस थाने के सादलपुरा आम रोड का है।
जानकारी के अनुसार साले पंकज पिता शंभू चंद्रवंशी (30)जीजा रमेश पिता मोहन चंद्रवंशी (40) पंकज की बहन को शराब पीकर आए दिन परेशान करता रहता था। बहन की परेशानी को देखते हुए पंकज गुस्सा आया और उसने रिश्ते घटना 10 अप्रैल की है। जब रमेश पिता मोहन चंद्रवंशी 40 को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल लाकर भर्ती कराया था।और अगले ही दिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अस्पताल में बताया कि वह सीढ़ियों से गिर गया है। पत्नी और अन्य लोगों ने पहले यह बात छिपाई ताकि भाई को बचाया जा सके।
0 Response to "जीजा को साले ने उतारा मोत के घाट "
एक टिप्पणी भेजें