
नकली डाक्टरों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज
झोलाछाप डाक्टरों के दवाखानों पर छापामारी
जानकारी के मुताबिक ग्राम सरवन के बेडदा रोड पर संचालित किए जा रहे दो क्लिनीकों पर बुधवार को प्रशासन के एक दल ने छापामारी की थी। इस छापामार दल में तहसीलदार आनन्द जायसवाल,जनपद सीईओ बलवन्त नलवाया,खण्ड चिकित्सा अधिकारी डा.जीतेन्द्र रायकवार और मेडीकल आफिसर डा.केके परमार शामिल थे।
फर्जी डाक्टर बने हुए आरोपी दिनेश पिता राघजी मईडा नि.इन्द्रावल खुर्द सरवन और राजकुमार पिता मोहनलाल मीणा नि.ग्र्राम रायखोरा थाना अरनोद (राजस्थान) छापे के दौरान किसी प्रकार की डिग्र्री या चिकित्सा करने सम्बन्धी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए थे। छापे की कार्यवाही के बाद मेडीकल आफिसर डा. केके परमार के लिखित आवेदन के आधार पर सरवन पुलिस ने दोनो ही आरोपियों के विरुद्ध म.प्र. आयुर्विज्ञान अधिनियम की धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किए है। छापे के बाद से दोनो फर्जी चिकित्सक फरार हो चुके है। सरवन पुलिस आरोपियों की खोजबीन में जुटी है।
0 Response to "नकली डाक्टरों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज"
एक टिप्पणी भेजें