
यूवती ने लगाई फांसी, खून से लिखा सोसाइट नोट
यूवती ने लगाई फांसी, खून से लिखा सोसाइट नोट
डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में
आत्महत्त्या के मामले लगातार बढ़त जा रहे हे। ऐसा ही एक मामला शादीशुदा लड़के से प्यार करने वाली लड़की ने हताशा में अपने हाथ की नस काटली और खून से खत लिखा “मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं आई लव यू दीपक। मैं तुमसे शादी करना चाहती थी मगर जीते जी मैं तुम्हारी नहीं हो सकती। मरने के बाद तुम्हारा पूरा हक है। मम्मी पापा बहुत अच्छे हैं। भाई भी बहुत प्यार करता है।“आत्महत्या से पहले खून से यह खत लिखा नगीन नगर की रहने वाली 23 वर्षीय शिवानी तोमर ने। पिता छतर सिंह तोमर निजी कंपनी में कार्य करते हैं, वही भाई धीरज हॉस्पिटल में। जिस व्यक्ति से शिवानी प्यार करती थी वह व्यक्ति दीपक सेनेटरी व्यवसाई है और उसकी शादी हो चुकी है। उसकी पत्नी 15 दिन पहले शिवानी को समझाने भी आई थी।
पिता ने लगाया आरोप
जानकारी के अनुसार पिता का आरोप है कि उनकी बेटी शिवानी को जय श्री नगर निवासी दीपक परेशान करता था। धीरज के साथ मैंने भी उसे समझाइश दी लेकिन वह नहीं माना। उससे परेशान होकर बेटी ने ऐसा कदम उठाया। पिता ने बताया कि डेढ़ महीने पहले शिवानी की सगाई कर दी और शादी की तारीख तय होने वाली थी। घटना के समय शिवानी घर पर अकेली थी। मां खाना बनाने गई थी। जब मां शाम को आई, तब देखा कि शिवानी को ऐसी हालत में।
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
पुलिस ने बताया कि शिवानी का शव घर में पड़ा मिला था। वह फाइनल ईयर की छात्रा थी। उसके हाथ और गले की नस कटी हुई थी और गले में फंदे का निशान भी था। मौके से सुसाइड नोट भी जब्त किया गया है।
0 Response to " यूवती ने लगाई फांसी, खून से लिखा सोसाइट नोट "
एक टिप्पणी भेजें