
लापरवाही बरतने पर तीन सचिवों को किया निलंबित
रविवार, 24 अप्रैल 2022
Comment
लापरवाही बरतने पर तीन सचिवों को किया निलंबित
रतलाम । कार्य में लापरवाही बरतने, कर्तव्य में उदासीनता बरतने, निर्देशों का पालन नहीं करने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जमुना भिडे ने जिले की तीन ग्राम पंचायतों के सचिवों को निलंबित कर दिया है।
निलंबित सचिवों में जनपद पंचायत सैलाना की ग्राम पंचायत चंदेरा की सचिव गायत्री सोनी, जनपद पंचायत रतलाम की ग्राम पंचायत प्रीतमनगर के सचिव गोविन्द कटारिया तथा ग्राम पंचायत बदनारा के सचिव चम्पालाल गरवाल शामिला हैं।
0 Response to " लापरवाही बरतने पर तीन सचिवों को किया निलंबित"
एक टिप्पणी भेजें