
लगेगी आग तो आएंगे घर कई जद में, यहां पे सिर्फ.........
बुलडोजर अभियान पंहुचा कंजर समुदाय के गांव राजाखेड़ी
जावरा। शहरों के बाद गुंडो और बदमाशों के मकानों पर बुलडोजर चलाने का अभियान अब गांवों में भी पहुंच गया। जावरा विकासखंड के जावरा-बड़ावदा रोड पर स्थित कंजर समुदाय के गांव राजाखेड़ी और उखेडिय़ा के पांच चिन्हित अपराधियों में से चार के मकान पर रविवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। पांचवे के यहां पर एक मकान बारिश के दौरान पहले से ही ढह गया था। इस कारण उस जर्जर मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई नहीं की गई।
बुलडोजर संस्कीर्ति का पहले से विरोध हुवा होता तो .....
शासन की बुलडोजर संस्कीर्ति का समाज में मिलकर पहले से विरोध हुवा होता तो आज गेहू के साथ घुन नहीं पिस्ता कार्रवाई दौरान अपराधियों के परिवार ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध भी किया। विरोध करने पहुंची महिलाओं ने कहा की अब काफी समय हो गया है इन लोगों ने कोई अपराध नहीं किया है। इसके बाद भी इस तरह की कार्रवाई क्यों की जा रही है। उनका कहना था कि उनके पास घुमक्कड़़ जाति के पट्टे होने पर भी प्रशासन बुलडोजर चला रहा है। कार्रवाई के समय ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम चौहान, अरविंद हाड़ा, रशीद खां पठान, गणपत पहलवान भी प्रशासन की कार्रवाई रुकवाने पहुंचे थे लेकिन प्रशासन ने किसी की नहीं सुनी और अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया।
0 Response to "लगेगी आग तो आएंगे घर कई जद में, यहां पे सिर्फ........."
एक टिप्पणी भेजें