कलयुगी बुआ ने झोपड़ी में लगाई आग, दो मासूम की मौत
कलयुगी बुआ ने झोपड़ी में लगाई आग, दो मासूम की मौत
डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हे
,पति को छोड़कर प्रेमी के संग रहने वाली बुआ का प्रेमी से विवाद क्या हुआ। उसने झोपड़ी में आग लगा दी। परिणाम स्वरूप झोपड़ी में सो रही दो मासूम भतीजी की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने आरोप भी कबूल कर लिया है। यह घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र चोइथराम सब्जी मंडी के पास प्रकाश नगर झुग्गी बस्ती की हे जिस घटना में छह वर्षीय मुस्कान और चार वर्षीय छोटी बहन नंदू उर्फ नंदनी की भी मौत हो गई ।
राजेंद्र नगर पुलिस ने इस मामले में मंगलवार सुबह खुलासा करते हुए बच्चियों की बुआ बरखा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि बरखा ने ही गुस्से में झोपड़ी में आग लगाई थी, जबकि उसको पता था कि बच्चियां झोपड़ी में सो रही हैं। पुलिस सुबह घटना स्थल पर पहुंची और फोरेंसिक अफसरों की मदद से जांच की।
पति को छोड़ प्रेमी के साथ रह रही थी
घटना के बाद पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र, उपायुक्त जोन-1 अमित तोलानी रात को ही मौके पर पहुंच गए थे। रात में ही पुलिस ने बरखा को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दी। बरखा की शादी मंगल से हुई थी लेकिन उसे छोड़ कर दो साल से प्रेमी कमल के साथ रह रही थी। कमल से खटपट होने के कारण उसका विनय से प्रेम प्रसंग चलने लगा था। कुछ समय से वह भाई सुनील के पास ही रहने आ गई थी। सोमवार शाम कमल ने उसे विनय से बात करते हुए देखा तो दोनों में कहासुनी हुई। विनय और कमल के जाने के बाद बरखा ने गुस्से में भाई सुनील की झोपड़ी में आग लगा दी।
पशु भी आए चपेट में
सूचना पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। चद्दर हटाकर देखा तो दोनों बच्चियां बुरी तरह जल चुकी थी। मां ममता और पिता सोनू ने बच्चियों को इस हालत में देखा तो वे सुध बुध खो बैठे। मां का रो-रोकर बुरा हाल था। अन्य रिश्तेदार उसे संभाल रहे थे। सूचना पर आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र भी मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि कुछ पशु भी आग की चपेट में आए हैं।
0 Response to "कलयुगी बुआ ने झोपड़ी में लगाई आग, दो मासूम की मौत"
एक टिप्पणी भेजें