
ऑनलाइन गेम फिर बना युवा की मोत का कारण
ऑनलाइन गेम फिर बना युवा की मोत का कारण
डेस्क रिपोर्ट। इंदौर एक युवक ने ऑनलाइन गेम के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मामला छतरीपुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है ,यहां ऑनलाइन गेम की लत ने फिर एक युवक की जान ले ली मोहम्मद मिर्जान ऑनलाइन गेम खेलने का शौकीन था और इस चौक में देर शाम उसकी जान ले ली। युवक ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया परिजनों ने देखा तो तुरंत शो फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तब तक देर हो चुकी थी डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित किया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल रविवार दोपहर जानकारी के अनुसार घटना छतरीपुरा थाना की है यहां रहने वाले मोहम्मद मिर्जान ने अपने घर की चौथी मंजिल पर फांसी लगाकर जान दे दी परिजन नाबालिक को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया महेंद्र तक के परिजनों ने बाकी सभी परिवारों से गुहार लगाई है कि अपने बच्चों को ऑनलाइन गेम से दूर रखें और उनकी लगातार निगरानी करते रहें ताकि उनका हंसता खेलता जीवन इस मोबाइल गेम की लालसा में खराब ना हो जाए वही छतरीपुरा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है इसके साथ ही पुलिस ने मृतक का मोबाइल और अन्य साक्षी जुटा रही है ताकि मौत के असली कारणों का पता लगाया जा सके।
0 Response to "ऑनलाइन गेम फिर बना युवा की मोत का कारण "
एक टिप्पणी भेजें