.jpg)
कांग्रेस की जनआक्रोश रैली में खूब गरजे कमलनाथ
कांग्रेस की जनआक्रोश रैली में खूब गरजे कमलनाथ
रतलाम। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने शुक्रवार को सुबह रतलाम में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान में भाजपा की सरकार गलत उद्देश्य व बगैर नोटिस दिए बुलडोजर चला रही है। हमने तो माफिया के खिलाफ बुलडोजर चलाया था व पहले नोटिस दिए थे। हम पर प्रेशर भी आया था, लेकिन हमने माफियाओं के खिलाफ निरंतर करवाई की। भाजपा को अपनी असफलता छिपाने के लिए मुद्दा चाहिए। मध्य प्रदेश में अनेक कमियां व खामियां है। बेरोजगारी व भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा है, लेकिन इसके लिए भाजपा के पास जवाब नहीं है
कमलनाथ ने किया पलटवार
मध्यप्रदेश में साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। मंत्री भूपेन्द्र सिंह के दावे के बाद सियासत में उबाल आ गया है और पूर्व सीएम व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पलटवार करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। बता दें कि नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दावा किया था कि अभी भी कांग्रेस के कई विधायक और नेता भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार हैं और भाजपा जब चाहे कांग्रेस को बड़ा झटका दे सकती है।
हम प्रशांत किशोर के भरोसे नहीं
कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में महंगाई को लेकर जन आक्रोश रैली के बारे में चर्चा की वहीं प्रशांत किशोर के कांग्रेस में आने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि उनका बहुत अनुभव है जिसका लाभ मिलेगा पर हम प्रशांत किशोर के भरोसे नहीं है। अब राजनीति स्थानीय हो गई है ।हम गांव गांव और बूथ तक अपने संगठन को मजबूत कर चुनाव लड़ेंगे।
0 Response to " कांग्रेस की जनआक्रोश रैली में खूब गरजे कमलनाथ "
एक टिप्पणी भेजें