
बस की खिड़की से कूदकर भागे ड़ोडाचूरा तस्कर
रविवार, 24 अप्रैल 2022
Comment
गायत्री ट्रेवल्स की बस में मिला ड़ोडाचूरा
नीमच। तस्करी के नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं तस्कर। ट्रक, बाइक व लग्जरी कारों से तस्करी करने के मामले तो कई सुने होंगे, लेकिन आजकल तस्करी के लिए ट्रेवल्स बसों का उपयोग भी होने लगा हैं। जी हाँ, शनिवार रात करीब 9 बजे ऐसा ही एक मामला नीमच में घटित हुआ। जब तस्कर ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के लिए ट्रेवल्स बस को चुना।
दरअसल नीमच से जयपुर बीच चलने वाली गायत्री ट्रेवल्स की बस क्रमांक आरजे 09 पीए 7755 रोजमर्रा की तरह ही शनिवार को भी 8.30 बजे नीमच से रवाना हुई। बस जैसे ही चली, तभी बस में दो आदमी बैग के साथ चढ़ गए। इन दोनों व्यक्तियों के बैग में डोड़ाचूरा था, लेकिन इन्हें नहीं पता था कि नयागांव में केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम इनका इंतजार कर रही हैं। बस जैसे ही नीमच से नयागांव पहुंची और नयागांव टोल क्रॉस किया, थोड़ी ही दूर हाईवे स्थित होटल मधुबन के सामने केन्द्रीय नारकोटिक्स टीम खड़ी मिली। नारकोटिक्स टीम देखकर तस्करों के पैरों तले जमीन खीसक गई। हड़बड़ाहट में तस्करों को कुछ नहीं सुझा। दोनों तस्करों ने बेेेग बस की सीट पर ही छोड़े और खिड़की से भागने लगे। इसी दौरान नारकोटिक्स टीम की नजर तस्करों पर पड़ी, उन्होंने तस्करों का पीछा शुरू कर दिया। तस्कर आगे-आगे, नारकोटिक्स टीम पीछे-पीछे। कुछ देर तक यह सिलसिला जारी रहा। बाद में तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए खेतों की तरफ भाग गए। जब टीम बस की तलाशी लेने पहुँची तो उन्हें सीट पर दो बैग मिले, बैग खोला तो उसमें डोडाचूरा भरा था। गायत्री ट्रेवल्स की बस की चेकिंग की तो टिकट के मुताबिक सीट नम्बर 1 पर राहुल नामक व्यक्ति बैठा था। इसके अलावा उसके साथ अन्य व्यक्ति था। जो टीम जो देखकर भाग गया।
तीन बसों की चेकिंग
नारकोटिक्स टीम के पास मुखबिर तंत्र से पुख्ता जानकारी थी कि ट्रेवल्स बस से ही तस्कर जाने वाले हैं। इसलिए गायत्री ट्रेवल्स से पहले अशोक ट्रेवल्स तथा एक अन्य बस की तलाशी ली गई। बाद में गायत्री ट्रेवल्स का नंबर आया और तस्कर बस से निकलकर भागे। अंधेरे का फायदा उठाया, खेतों से फरार हो गए।
0 Response to "बस की खिड़की से कूदकर भागे ड़ोडाचूरा तस्कर"
एक टिप्पणी भेजें