
लॉकअप में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का चीरहरण.......
पत्रकार समेत कुछ अन्य लोगों को अर्ध-नग्न करने का मामला
डेस्क रिपोर्ट। सीधी जिला मुख्यालय की कोतवाली थाना पुलिस ने 8 युवकों के ना केवल कपड़े उतरवाए बल्कि उनके अर्धनग्न फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी करवा दी मामला सीधी के स्थानीय विधायक और उनके बेटे के खिलाफ सोशल मीडिया पर खबर प्रसारित करने से जुड़ा है। पुलिस ने पहले रंगकर्मी नीरज कुबेर को गिरफ्तार किया तो उनके समर्थन में कुछ और युवक थाने पहुंच गए लेकिन पुलिस ने उन सभी को हिरासत में लेकर उनका अर्थ नग्न अवस्था का फोटो खींचा और वायरल भी कर दिया मामले की शिकायत राजधानी पहुंचने पर सीधी कोतवाली थाने के टीआई मनोज सोनी एवं अभिषेक सिंह को लाइन अटैच कर दिया गया
मानव अधिकार आयोग मांगा जवाब
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेंद्र कुमार पुलिस महानिदेशक डीजीपी मध्य प्रदेश और पुलिस महानिदेशक 1 सप्ताह में जवाब मांगा है सीधी में रंगकर्मी और एक्टिविस्ट नीरज कुंदर की गिरफ्तारी से मीडिया जगत कला और साहित्य से जुड़े संगठनों में नाराजगी देखी जा रही है प्रदेश के कई स्थानों पर घटना के विरोध और पुलिस प्रताड़ना के खिलाफ प्रदर्शन कर कड़ी कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौपे गए हैं मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचने पर टीआई और एसआई को लाइन अटैच जरूर कर दिया गया है पर कांग्रेस और अन्य संगठनों ने इसे नाकाफी बताया पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा निरूपित किया है।
एक्शन में आए CM
मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचने पर टीआई और एसआई को लाइन अटैच जरूर कर दिया गया है पर कांग्रेस और अन्य संगठनों ने इसे नाकाफी बताया पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा निरूपित किया है।
राहुल गाँधी का केंद्र सरकार पर हमला
वहीं, इस पूरे मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर हमला किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, लॉकअप में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का चीरहरण! या तो सरकार की गोद में बैठकर उनके गुणगान गाओ, या जेल के चक्कर काटो. ‘नए भारत’ की सरकार, सच से डरती है।
0 Response to "लॉकअप में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का चीरहरण......."
एक टिप्पणी भेजें