
लव मैरिज का दर्दनाक अंत .........
पति पत्नी के बीच मनमुटाव, पति ने .की आत्महत्या
भोपाल । लव करने के बाद 14 साल पहले मैरिज की और आठ 10 साल अच्छे से निकले, लेकिन बाद में मनमुटाव ऐसा हुआ कि पत्नी मायके चली गई फिर आई तो दोनो बच्चियों को भी ले गई। ससुराल वालों से तंग आकर पति ने आत्महत्या करने के लिए फांसी पर चढ़ने से पहले पत्नी को वीडियो कॉल किया और कहा कि मैं आत्महत्या कर रहा हूं फांसी लगाकर, पत्नी ने सिर हिलाते हुए कहा ओके तुम मर जाओ। मैं दूसरी शादी कर लूंगी। जानकारी के अनुसार पति पत्नी के बीच में संवाद के बाद भोपाल के कोलार में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर विनय रजक (36) ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली कर ली। सुसाइड से पहले उसने फैमिली के वाट्सऐप ग्रुप में सुसाइड नोट व वीडियो शेयर किया। उसने इसका जिम्मेदार, ससुर गणेश सिंह कुशवाह, सास शशि कुशवाह, साला अवनीश कुशवाह, पत्नी आरती कुशवाह, बुआ ममता सिंह को ठहराया है। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
ब्यूटीशियन से की थी लव मैरिज
विनय के भाई वीरेन्द्र रजक ने बताया कि 14 साल पहले विनय ने ब्यूटीशियन आरती कुशवाह से लव मैरिज की थी। आरती के व्यवहार की वजह से भाई अलग रहने लगा था। आठ-दस साल तक दोनों के रिश्ते ठीक चले। उनकी दो बेटियां हैं। दो-तीन साल पहले से मनमुटाव बढ़ गया। भाई हमें कुछ नहीं बताता था।
जनवरी में भी की थी सुसाइड की कोशिश
विनय के भाई ने बताया कि 13 जनवरी को आरती पति को छोड़कर मायके चली गई। साथ में बेटियों को भी ले गई। इसी के चलते जनवरी में भाई ने सुसाइड की कोशिश की थी। तब पड़ोसियों ने बचा लिया था। पिछले हफ्ते से आरती ने बेटियों से बात कराना भी बंद कर दिया। इस कारण वह तनाव में था।
0 Response to "लव मैरिज का दर्दनाक अंत ........."
एक टिप्पणी भेजें