
स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर .....
1 मई से 14 जून तक स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित
डेस्क रिपोर्ट । मध्य प्रदेश के कक्षा 1 से 8वीं के स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। इस साल 1 मई से 14 जून तक स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित की गई हैं, ऐसे में नए सत्र की शुरूआत 15 जून से की जाएगी। वही बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट भी शीघ्र ही जारी कर दिया जाएगा। यह जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री ने दी।
जानकारी के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने को लेकर बड़ा फैसला किया है, इसके तहत इस बार मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के स्कूलों का शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल की बजाय 15 जून से शुरू किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि 14 जून तक छात्रों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां रहेंगी। हालांकि ग्रीष्मकालीन अवकाश शिक्षकों को 7 दिन कम दिया जा रहा है। शिक्षकों को यह अवकाश 1 मई से 9 जून तक मिलेगा। फिलहाल शिक्षकों ने तय समय में छात्रों की पढ़ाई पूरा करने का लक्ष्य रखा है।एमपी स्कूल शिक्षा मंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में इस बार स्कूलों में 1 मई से 14 जून तक छुट्टियां घोषित की गई हैं।बच्चों के स्कूल आगामी 20 अप्रैल तक ही जारी रहेंगे इसके बाद उन्हें ग्रीष्मकालीन अवकाश दे दिया जाएगा ।
0 Response to "स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर ....."
एक टिप्पणी भेजें