-->

Featured

Translate

तीन मंजिला इमारत में लगी आग, 7 लोगों की मौत, 8 झुलसे
f

तीन मंजिला इमारत में लगी आग, 7 लोगों की मौत, 8 झुलसे

                                 तीन मंजिला इमारत में लगी आग, 7 लोगों की मौत, 8 झुलसे

                                                                 


डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में शुक्रवार की रात तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. फिलहाल, घायलों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार मामला विजय नगर के स्वर्णबाग मोहल्ला का है, देर रात अचानक बिल्डिंग से धुआं निकलने लगा, जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने भीषण रूप ले लिया. आग की सूचना तुरंत स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. बिल्डिंग के अंदर मौजूद 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी


प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका

आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आग लगने के कारणों के संबंध में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल, प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है. उधर, आग की सूचना के बाद आसपास के मौजूद घरों और बिल्डिंग से लोग बाहर निकलकर सड़क पर आ गए. हालांकि आग से आसपास के घरों या फिर बिल्डिंग को किसी तरह के नुकसान पहुंचने की खबर नहीं. है


मृतकों में ज्यादातर बताए जा रहे किराएदार

बताया जा रहा है कि मरने वालों में से सभी किराएदार थे. बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. जब पुलिस और फायर फाइटर इमारत के अंदर पहुंच गए वहां उन्हें 5 लोग मृत अवस्था में मिले जबकि पांच घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान दो झुलसे लोगों ने दम तोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक मरने वालों में से ज्यादातर किरायेदार हैं. फिलहाल मृतकों की शिनाख्ती की कोशिश की जा रही है।.

0 Response to "तीन मंजिला इमारत में लगी आग, 7 लोगों की मौत, 8 झुलसे"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article