
कांग्रेस देश मे भारत जोङो अभियान करेगी शुरू
सोमवार, 16 मई 2022
Comment
कमलनाथ के नेतृत्व मे लङा जाएगा चुनाव
डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव आज 16 मई को अल्प प्रवास पर नीमच पहुंचे , जानकारी के अनुुुसार स्थानीय ङाक बगले पर उपस्थित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ तथा कार्यकर्त्ताओ ने स्वागत किया। कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओ से संगठन को मजबूत करने का आह्वान भी किया , उन्होंनेे कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्त्ता संगठन कि ताकत है । पत्रकारो से चर्चा करते हुए अरूण यादव ने कहा कि कांग्रेस देश को खंङीत होने से बचाए गई तथा उदयपुर मे चितनं शिविर मे निर्णय लिया गया है कि 2 अक्टूबर से कांग्रेस देश जोङो अभियान प्रारंभ करेगी , चितन शिविर मे सभी ने कहा कि देश को खंङीत होने से बचाना है । एक प्रश्न के उत्तर मे कहा कि अगला विधानसभा चुनाव कमलनाथ जी के मार्गदर्शन मे लङा जाएगा तथा कांग्रेस के बङे नेताओ मे दिग्विजयसिंह, सुरेश पचौरी , प्रतिपक्ष नेता ङाक्टर गोविंद सिंह, कांतिलाल भूरिया आदि सब साथ है उन्होंन कहा कि प्रदेश मे फिर कांग्रेस कि सरकार बनेगी । प्रदेश मे कांग्रेस मजबूत है , मध्यप्रदेश शाति का टापू था अब प्रदेश अशांत हो गया है । राहुल गांधी हमारे नेता है , सानिया जी हमारी वरिष्ठ नेता है , नगरीय तथा पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयार है , भाजपा सरकार गुमराह कर रही है , देश व प्रदेश का वातावरण बिगाडा जा रहा है ।देश मे बढती महंगाई के लिए संघर्ष रत है ,महंगाई को कम करने के लिए कांग्रेस अपना आन्दोलन जारी रखेगी । खरगोन व रीवा देगे को लेकर कहा कि सब सुनियोजित साजिश थी ।
0 Response to "कांग्रेस देश मे भारत जोङो अभियान करेगी शुरू"
एक टिप्पणी भेजें