
नवजोत सिंह सिंद्धू को एक साल कैद की सजा
34 साल पुराने मामले में सुप्रीम कोर्ट से सजा
डेस्क रिपोर्ट। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिंद्धू को एक साल कैद की सजा सुनाई गई है। दरअसल मामला 34 साल पुराना है। 27 दिसंबर 1988 को 27 दिसंबर 1988 को यह विवाद पटियाला में हुआ था। जब सिद्धू ने बीच पर जिप्सी पार्क की हुई थी। जब पीड़ित और दो अन्य बैंक से पैसा निकालने के लिए जा रहे थे सड़क पर जिप्सी देखकर सिद्धू को उसे हटाने को कहा। यही बहसबाजी शुरू हो गई। पुलिस का आरोप था कि इस दौरान सिद्धू ने पीड़ित के साथ मारपीट की और मौके से फरार हो गए। पीड़ित को अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार 34 साल पुराने रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट से सजा मिलने के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सिद्धू ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे। अब सिद्धू को या तो गिरफ्तार किया जाएगा या फिर वह सरेंडर करेंगे। फिलहाल सिद्धू पटियाला में मौजूद हैं। उन्होंने गुरुवार सुबह महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ हाथी पर बैठकर प्रदर्शन किया था।
0 Response to "नवजोत सिंह सिंद्धू को एक साल कैद की सजा "
एक टिप्पणी भेजें