
शराब ठेकेदारी के विवाद में संघर्ष, एक की मोत
शराब ठेकेदारी के विवाद में संघर्ष, एक की मोत
जानकारी के अनुसार बीती रात दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। जिसमें शक्ति सिंह को सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। बरखेड़ा थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। शराब ठेकेदारी के विवाद को लेकर हुई यह घटना शनिवार रात की है।मृतक के परिजनों बताया कि शक्ति सिंह रात में दुकान का कैश लेकर घर लौट रहा था तभी रास्ते में आरोपियों ने रास्ता रोककर विवाद शुरू कर दिया। आरोपी ने किसी भारी वस्तु से शक्ति सिंह के सिर पर वार किया जिससे शक्ति सिंह की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर बरखेड़ा थाना पुलिस ने रविवार को मृतक का शव शासकीय अस्पताल पहुंचाकर पोस्टमार्टम करवाया है। बरखेड़ा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है।
0 Response to "शराब ठेकेदारी के विवाद में संघर्ष, एक की मोत "
एक टिप्पणी भेजें