
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को लेकर अधिकारी कितने सचेत
सोमवार, 23 मई 2022
Comment
फोरलेन हाइवे पर हवा से गिर रहे होडिंग्स
जावरा। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को लेकर अधिकारी कितने सचेत हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नगर के मेन बस स्टैंड चौराहा जो फोरलेन हाइवे पर है वहाँ किस तरह से बड़े- बड़े होडिंग्स लगे है हाईवे के किनारे लगे होर्डिंग्स की वजह से वाहन चालकों का ध्यान भटकता है। जिससे दुर्घटना होने की संभावना लगातार बनी रहती है। लेकिन जवाबदार शायद किसी दुर्घटना का इनतेज़ार कर रहे है। कल भी तेज हवा की वजह से एक होडिंग रोड पर गिरा अच्छा हुआ उस वक़्त कोई गाड़ी या राहगीर नही निकला नही तो कोई दुर्घटना घटित हो सकती थी।
0 Response to "सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को लेकर अधिकारी कितने सचेत"
एक टिप्पणी भेजें