एनएसयूआई में पदों की नीलामी, ऑडियो - चैट वायरल
चौकसे ने सायबर में कराई एफआईआर
डेस्क रिपोर्ट। कांग्रेस की छात्रविंग भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) में अध्यक्ष की नियुक्ति के तीसरे दिन ही वे पदों की नीलामी के आरोपों से घिर गए हैं। उनका कथित ऑडियो और चैट का एक मामला सामने आया है जिसमें जिला अध्यक्ष के रेट बता रहे हैं। इंदौर में जिला अध्यक्ष 25 लाख और उज्जैन में दस लाख का रेट बताया जा रहा है। मगर वहीं, इस पूरे मामले को आशुतोष चौकसे ने उन्हें बदनाम करने की साजिश बताया है। मालवा टाइम्स खबर.कॉम भी वायरल चैट व ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
जानकारी के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के नवनियुक्त अध्यक्ष आशुतोष चौकसे पर पदों की नीलामी के आरोप लगे हैं। एक ऑडियो और चैट की पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें उनकी आवाज का दावा किया जा रहा है। इसमें चैटिंग भी शामिल है। पूरे मामले में सामने आया है कि बड़ी यूनिवर्सिटी वाले जिलों में अध्यक्ष पद नौ लाख रुपए का बताया जा रहा है जबकि दूसरी तरफ से पांच लाख रुपए तक देने की बात कही जा रही है। इसमें किसी दादा के नाम का जिक्र भी हो रहा है जो कांग्रेस के बड़े नेता बताए जा रहे हैं।
इंदौर, उज्जैन और भोपाल का रेट ज्यादा
वायरल ऑडियो चैट में इंदौर जिला अध्यक्ष का रेट 25 लाख बताया जा रहा है। वहीं, उज्जैन के जिला अध्यक्ष के लिए एक दावेदार द्वारा दस लाख रुपए देने की बात कही गई है लेकिन दूसरा दावेदार पांच लाख देने को तैयार था। पांच लाख देने वाले दावेदार से कुछऔर व्यवस्था करने को कहा जा रहा है। बाकी दादा से सब जमाने का आश्वासन दिया जा रहा है। वायरल ऑडियो में भोपाल में जिला अध्यक्ष का पद इंदौर से ज्यादा होने की बात कही जा रही है।
चौकसे ने सायबर में कराई एफआईआर
जानकारी के अनुसार आशुतोष चौकसे ने को बताया कि ऑडियो और चैट उनका नहीं है। यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है। चौकसे ने बुधवार की रात को ही इसके खिलाफ सायबर क्राइम पुलिस को शिकायत कर दी थी।
0 Response to "एनएसयूआई में पदों की नीलामी, ऑडियो - चैट वायरल"
एक टिप्पणी भेजें