
शॉपिंग कांप्लेक्स के बेसमेंट में मिला शव, फैली सनसनी
गुरुवार, 5 मई 2022
Comment
शॉपिंग कांप्लेक्स के बेसमेंट में मिला शव, फैली सनसनी
रतलाम। रोडवेज बस स्टैंड के पास नगर निगम के बने सुभाष कांप्लेक्स के बेसमेंट में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव के पास से ड्रग्स की शीशियां और इंजेक्शन भी मिले हैं। इससे संभावना व्यक्त की जा रही है कि व्यक्ति नशे का आदी था और ड्रग्स के ओवरडोज के कारण ही उसकी मौत हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शव की शिनाख्त नागदा निवासी के शहजाद पिता छोटे खां रूप में की गई है। जानकारी मिली कि वह ड्रग्स का आदी था अपराधी प्रवृत्ति का होने के कारण जेल में बंद था कुछ दिन पहले ही रिहा हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।
0 Response to "शॉपिंग कांप्लेक्स के बेसमेंट में मिला शव, फैली सनसनी"
एक टिप्पणी भेजें