
इंतेज़ामिया कमेटी के अध्यक्ष की गिरफ़्तारी पर समाज में आक्रोश
कलेक्टर कार्यालय पहुंच समाजजन ने सौंपा ज्ञापन
डेस्क रिपोर्ट। नीमच जिला मुस्लिम इंतेज़ामिया कमेटी के अध्यक्ष गुलाम रसूल पठान को पुलिस ने रासुका के तहत गिरफ्तार कर इंदौर जेल भेज दिया। इसको लेकर मुस्लिम समाज में भारी आक्रोश देखा गया । सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज एकजुट होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और उनकी रिहाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।पठान पर पुलिस द्वारा रासुका की कार्रवाई करने के खिलाफ मुस्लिम समाज में भारी आक्रोश देखा गया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह कैंट पुलिस द्वारा गुलाम रसूल पठान की गिरफ्तारी के बाद सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज जन एकजुट होकर कलेक्टोरेट पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा साथ ही उनकी रिहाई की मांग भी की इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी और मुस्लिम महिलाओं के दरमियान तीखी नोकझोंक भी हुई । भारी भीड़ और कड़े विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है , इस मौके पर उनकी पत्नी ने कहा कि 1 महीने पहले दिए गए ज्ञापन के संबंध में बिना सुचना या नोटिस दिए हिरासत में लिया है,जो गलत हे।
पठान की पत्नी आमना पठान ने कहा कि मेरे पति बीते दिन अहमदाबाद में इलाज करा रहे थे, पुलिस ने उन्हें नीमच में उनकी जरूरत बताकर बुलाया और बिना सुचना या नोटिस दिए हिरासत में लिया,उन्होंने आगेकहाकी अगर मेरे पति को कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी,साथियों की रिहाई नहीं होने पर उन्होंने थाने में आत्महत्या करने की बात भी कही है
जानकारी के अनुसार बता दें कि 15 अप्रैल 2022 को मुस्लिम इंतेज़ामिया कमेटी के आह्वान पर गुलाम रसूल पठान के नेतृत्व में खरगोन और सेंधवा में मुस्लिम समाज पर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ नीमच में रैली निकाली गई थीऔर बड़ी संख्या में एसपी ऑफिस पहुंच कर ज्ञापन सौंपा था इस दौरान गृह मंत्री के खिलाफ की गई नारेबाजी को लेकर पुलिस ने गुलाम रसूल पठान पर रासुका की कार्रवाई कर पठान को नीमच से इंदौर जेल भेजने की सुचना हे ।
0 Response to "इंतेज़ामिया कमेटी के अध्यक्ष की गिरफ़्तारी पर समाज में आक्रोश"
एक टिप्पणी भेजें