
अज्ञात व्यक्ति ने बुजुर्ग के बैंक खाते से उड़ाए रूपये
बुजुर्ग के बैंक खाते से एक लाख इक्कावन हजार रुपए उड़ाए
डेस्क रिपोर्ट। इन दिनों ऑन लाइन ठगी के मामले में भी लगातार बढ़ते जा रहे है। आज फिर रतलाम में एक पेंसठ वर्षीय वृद्ध धोखाधड़ी का शिकार हो गए। शातिर व्यक्ति ने डेढ़ लाख रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने एम.बी.नगर रहवासी मुकेश जगदीश प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध कायम कर मामले को जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि अज्ञात व्यक्ति ने बुजुर्ग के बैंक खाते से एक लाख इक्कावन हजार रुपए निकालकर धोखाधड़ी की।
शातिर ठगोरे धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए मोबाइल पर कॉल कर खाते की जानकारी वगैरह लेते या फिर फोन पे के जरिये पैसे भेजने का कहकर बैलेंस चैक करने का कहकर रिक्वेस्ट देखने का कहकर धोखाधड़ी को अंजाम देते है। ठगोरे ना केवल भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाते है बल्कि अपनी बातों में पढ़े लिखे लोगों को भी जाल में ले लेते है और बाद में खाता चैक करने पर उन्हें अपने साथ धोखा होने का पता चलता है।
0 Response to "अज्ञात व्यक्ति ने बुजुर्ग के बैंक खाते से उड़ाए रूपये"
एक टिप्पणी भेजें